नई दिल्ली : तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के बीच आज पीएम मोदी ने मन की बात की. हमेशा की तरह इसका प्रसारण सुबह 11 बजे शुरू हुआ. इस मौके पर लाल किले पर तिरंगे के अपमान का भी मुद्दा उठाया.
मोदी ने कहा कि इसी महीने 18 जनवरी से 17 फरवरी तक, हमारा देश 'सड़क सुरक्षा माह' यानि 'Road Safety Month' भी मना रहा है. सड़क हादसे आज हमारे देश में ही नहीं पूरी दुनिया में चिंता का विषय हैं.
73वीं मन की बात में मोदी ने कहा कि आपको यह जानकार अच्छा लगेगा कि चिली की राजधानी सैंटियागो में 30 से ज्यादा योग विद्यालय हैं. चिली में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस भी बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. मुझे बताया गया है कि House of Deputies में योग दिवस को लेकर बहुत ही गर्मजोशी भरा माहौल होता है.
पीएम ने कहा कि भारत से हजारों किलोमीटर दूर, कई महासागरों, महाद्वीपों के पार एक देश है, जिसका नाम है चिली. भारत से चिली पहुंचने में बहुत अधिक समय लगता है, लेकिन भारतीय संस्कृति की खुशबू वहां बहुत समय पहले से ही फैली हुई है.
भाग्यश्री की कहानी
पीएम मोदी ने कहा कि कॉलेज के रास्ते में भाग्यश्री को सॉफ्ट स्टोन मिले. उन्होंने इन्हें एकत्र किया और साफ किया. रोजाना दो घंटे इन पत्थरों पर पट्टचित्र style में painting की. कुछ दिन पहले ही, सुभाष बाबू की जयन्ती पर भाग्यश्री ने इसके जरिए उन्हें अनोखी श्रद्धांजलि दी.
प. बंगाल में इनक्रेडिबल इंडिया वीकएंड
मोदी ने कहा कि इसी क्रम में मुझे पश्चिम बंगाल से जुड़ी एक बहुत अच्छी पहल के बारे में जानकारी मिली, जिसे, मैं, आपसे साथ जरुर साझा करना चाहूंगा. पर्यटन मंत्रालय के रीजिनल ऑफिस ने महीने के शुरू में ही बंगाल के गांवों में एक Incredible India Weekend Getaway की शुरुआत की.
मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने एक वीडियो देखा. वह वीडियो पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर स्थित ‘नया पिंगला’ गांव के एक चित्रकार सरमुद्दीन का था. वो प्रसन्नता व्यक्त कर रहे थे कि रामायण पर बनाई उनकी पेंटिंग दो लाख रुपये में बिकी है. इससे उनके गांववालों को भी काफी खुशी मिली है.
स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल
73वीं मन की बात में मोदी ने कहा कि पिछले दिनों झांसी में एक महीने तक चलने वाला 'Strawberry Festival' शुरू हुआ. कानून की पढ़ाई करने वाली छात्रा गुरलीन ने पहले अपने घर पर और फिर अपने खेत में Strawberry की खेती का सफल प्रयोग कर ये विश्वास जगाया है कि झांसी में भी ये हो सकता है.
पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले आपने देखा होगा, अमेरिका के San Francisco से बेंगलुरु के लिए एक non-stop flight की कमान भारत की चार women pilots ने संभाली. दस हजार किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा सफ़र तय करके ये flight सवा दो-सौ से अधिक यात्रियों को भारत लेकर आई.
हैदराबाद के सब्जी मंडी का जिक्र
73वीं मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि हैदराबाद के बोयिनपल्ली में, एक स्थानीय सब्जी मंडी, किस तरह, अपने दायित्व को निभा रही है, ये पढ़कर भी मुझे बहुत अच्छा लगा. बोयिनपल्ली की सब्जी मंडी तय किया है कि बचने वाली सब्जियों को ऐसे फेंका नहीं जाएगा, इससे बिजली बनाई जाएगी. प्रतिदिन 10 टन कचरे से 500 यूनिट बिजली और 30 किलोग्राम जैव ईंधन का उत्पादन किया जा रहा है. जैव ईंधन के माध्यम से बाजार की कैंटीन में भोजन पकाया जाता है.