चंडीगढ़ : पंजाब के एक गांव से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. तलवंडी के एक गांव में एक 72 साल की बुजुर्ग महिला से बलात्कार किया गया. बलात्कार करने वाला कोई और नहीं बल्कि दूर का रिश्तेदार है. परिजनों के शिकायत के बाद तलवंडी साबो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है.
बठिंडा जिले के तलवंडी के ग्राम रईयां में 72 साल की बुजुर्ग महिला को घर में अकेली पाकर आरोपी ने दुष्कर्म किया. बुजुर्ग महिला हरियाणा गांव की रहने वाली हैं और तलवंडी के ग्राम रईयां में अपने रिश्तेदार के घर एक कार्यक्रम में आई थी. घर के सभी रिश्तेदार गुरुद्वारा साहिब कार्यक्रम में चले गए थे, जबकि बुजुर्ग महिला के पैर में रॉड होने की वजह से वह घर में अकेली रह गई.