उदयपुर. जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात का पता चलते ही इलाके के लोग गुस्से में आ गए. लोगों को जैसे ही पता चला कि 12 साल की बच्ची से रेप करने का आरोपी 72 साल का शख्स है तो हंगामा मच गया. लोग इकट्ठे हुए और आरोपी को पीटकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस पूरे मामले को लेकर थाना अधिकारी मनीष ने बताया कि 12 साल की बच्ची के साथ 72 वर्षीय बुजुर्ग के द्वारा दुष्कर्म की वारदात को लेकर मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल इस मामले को लेकर जांच की जा रही है. लेकिन प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि 72 वर्षीय बुजुर्ग ने 12 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर पास के ही स्कूल में ले जाकर रेप किया. इस घटना के बाद रोती हुई बच्ची अपने घर पहुंची और परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई. आरोपी पीड़ित बच्ची के पड़ोस में ही रहता है.