दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक जुनून ऐसा भी: 72 साल का व्यक्ति एशियन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग लेगा, देखें वीडियो - तमिलनाडु डीजीपी ऑन बॉडी बिल्डर रथिनम

तमिलनाडु में चैंगलपट्टू जिले में 72 साल के एक व्यक्ति का शानदार कारनामा सामने आया है. दरअसल, यह व्यक्ति मालदीव में आयोजित होने वाले एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. आइए जानते हैं, इनके बारे में और भी कुछ...

फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप  चेंगलपट्टू  रथिनम  एशियन बॉडी बिल्डिंग  खेल समाचार  72 साल का व्यक्ति  एक जुनून ऐसा भी  asian body building  sports news  chengalpattu  Rathinam  Physique Sports Championship
Asian Bodybuilding Championship

By

Published : May 31, 2022, 11:04 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 4:00 PM IST

तमिलनाडु (चैंगलपट्टू):72 साल के रथिनम चेंगलपट्टू जिले के मदुरंतकम के रहने वाले हैं. फिटनेस फ्रीक रथिनम आए दिन एक्सरसाइज करते रहते हैं. हालांकि, वह 72 साल के हैं, लेकिन फिट दिखते हैं. वह अपने इलाके में जिम चलाते हैं.

बता दें, हिमाचल प्रदेश में 22 मई को आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में क्वॉलीफाई करने वाली रथिनम का चयन एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हुआ है. रथिनम एशियाई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 60 साल से अधिक आयु वर्ग में भाग लेने जाएंगे. मालदीव में 15 से 21 जुलाई तक 54वीं एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी.

72 साल का व्यक्ति अभ्यास करते हुए...

रथिनम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया, तमिलनाडु के डीजीपी सिलेंद्र बाबू मेरे रोल मॉडल हैं. सोशल मीडिया में फिजिकल हेल्थ फिटनेस के बारे में पोस्ट करने वाले सिलेंद्र बाबू ने मुझे बहुत प्रभावित किया. अगर मुझे सिलेंद्र बाबू से मिलने का मौका मिला, तो मुझे शुभकामनाएं मिलेंगी.

यह भी पढ़ें:IPL चैंपियन राशिद खान: बड़ी रोचक है Rashid के क्रिकेट में आने की कहानी...

रथिनम के विद्यार्थियों ने कहा, प्रतियोगिता में हमारे गुरु की अवश्य ही जीत होगी. वह भारत और तमिलनाडु को प्रसिद्धि दिलाएंगे. बताते चलें, तमिलनाडु पुलिस विभाग के स्टीफन जीआर जोस को भी इसी प्रतियोगिता के लिए 50 से 60 साल आयु वर्ग में चुना गया है.

Last Updated : Jun 1, 2022, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details