दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat News : चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित गुजरात के आठ जिलों में 707 बच्चों का जन्म

गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित आठ जिलों में कुल 1171 गर्भवती महिलाओं को शिफ्ट किया गया था. 707 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है. उनका विशेष ध्यान रखते हुए उनके लिए डॉक्टर और दवा सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं.

707 delivered children
आठ जिलों में 707 बच्चों का जन्म

By

Published : Jun 16, 2023, 9:24 PM IST

गांधीनगर : गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से प्रभावित जिलों से अच्छी खबर भी आई है. तूफान में किसी तरह की जनहानि से बचने के लिए लगातार निकासी-बचाव अभियान जारी रखा गया. जिसके तहत चक्रवात प्रभावित आठ जिलों में कुल 1171 गर्भवती माताओं को पहले ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था. इनमें से कुल 707 का सफल प्रसव हो चुका है.

चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित आठ जिलों और उसकी नगर पालिकाओं में एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं की पहचान सूची पहले ही तैयार कर उन्हें अस्पताल-स्वास्थ्य केंद्रों या एंबुलेंस से सभी सुविधाओं से युक्त सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था. खासतौर पर उन महिलाओं की जिनकी प्रसव डेट नजदीक थी. उनकी विशेष देखभाल करते हुए तत्काल उनके लिए डॉक्टर और दवा सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं.

सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट की जाने वाली गर्भवती महिलाओं में से कच्छ जिले में सबसे अधिक 348, राजकोट 100, देवभूमि द्वारका 93, गिर सोमनाथ 69, पोरबंदर 30, जूनागढ़ 25, जामनगर 17, राजकोट महानगरपालिका 12, जूनागढ़ 8 व मोरबी जिले में एक, कुल 707 महिलाओं का अस्पताल-स्वास्थ्य केंद्रों में सफल प्रसव हुआ है. पूरे अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए 302 सरकारी और 202, 108 एंबुलेंस, चिकित्सा कर्मचारियों के साथ चौबीसों घंटे सेवा में थीं.

प्रभावित जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभाव से बचने के लिए कुल 197 आधुनिक जनरेटर सेट उपलब्ध थे. 108 एम्बुलेंस भी तुरंत आवंटित की गईं. इसके अलावा प्रतिदिन चिकित्सकों द्वारा आमने-सामने अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की निगरानी की जा रही है.

पढ़ें- Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अपने पीछे छोड़ गया तबाही का मंजर, देखें सौराष्ट्र कच्छ की ये तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details