नई दिल्ली :राजधानी में लगातार हो रही बारिश ने अधिकतम तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज कराई है. इसके चलते अधिकतम तापमान सामान्य से 16 डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 70 वर्षों में मई में अधिकतम तापमान इतना कम दर्ज हुआ है.
दिल्ली में टूटा 70 साल का रिकॉर्ड, मई में सबसे कम तापमान
दिल्ली में बुधवार को झमाझम बारिश हुई. इस दौरान अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि पिछले 70 वर्षों में मई में अधिकतम तापमान इतना कम दर्ज हुआ है.
पढ़ें-नए चक्रवात का खतरा, 27 मई तक ओडिशा तट से टकराने का अनुमान
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 मई 1982 को इससे पहले अधिकतम तापमान 24.8 तक नीचे गिरा था. मौजूदा रिकॉर्ड में साल 1951 से लेकर अब तक अधिकतम तापमान इतना नीचे कभी नहीं गया है. आज भी ऐसा तब हुआ है, जबकि सुबह से ही दिल्ली में बारिश हो रही है. जानकार बताते हैं कि दिल्ली में हो रही झमाझम बारिश के पीछे का कारण तोकते तूफान है. हालांकि, इसके पीछे वेस्टर्न डिस्टरबेंस को भी कारण बताया जा रहा है. सुबह नौ बजे से शाम 5:30 बजे तक दिल्ली में कुल 31.3 मिलीमीटर बारिश हुई है.