दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शादी के 45 साल बाद गूंजी किलकारी, 70 साल की महिला ने दिया बेटे को जन्म - गुजरात

गुजरात के कच्छ में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां कि 70 वर्षीय जीवूबेन राबरी ने शादी के 45 साल बाद एक बेटे को जन्म दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

गूंजी किलकारी
गूंजी किलकारी

By

Published : Oct 20, 2021, 10:21 PM IST

अहमदाबाद:एक औरत के लिए मां बनने की खुशी ही कुछ अलग होती है. मगर 70 साल की उम्र में अगर कोई महिला मां बने, तो इसे आप क्या कहेंगे? गुजरात के कच्छ में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां कि 70 वर्षीय जीवूबेन राबरी ने शादी के 45 साल बाद एक बेटे को जन्म दिया है.

70 साल की उम्र में बच्चे के जन्म के बाद से जीवूबेन और उनके पति मालधारी (75) चर्चा का विषय बने हुए हैं. दंपती को यह बच्चा आईवीएफ तकनीक से हुआ है. दोनों कच्छ जिले के रापर तालुका के छोटे गांव मोरा के रहने वाले हैं. बच्चे के जन्म के बाद से परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर है. मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.

जीवूबेन और मालधारी की 45 साल पहले शादी हुई थी. दोनों की बहुत इच्छा थी कि उनके कोई संतान हो, मगर कुछ दिक्कतों की वजह से उनकी यह इच्छा इतने सालों बाद तक अधूरी थी. डॉ. नरेश भानुशाली ने दंपती से स्पष्ट तौर पर कहा था कि उम्र ज्यादा होने और कुछ कठिनाइयों के चलते बच्चे को जन्म देना मुश्किल होगा, लेकिन दंपती ने भगवान पर विश्वास जताया और इस असंभव और कठिन काम को संभव बना दिया.

हालांकि जीवूबेन के इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह किसी बच्चे को जन्म देने वाली सबसे उम्रदराज महिला हैं. 2009 में दुनिया की सबसे उम्रदराज मां बनने का रेकॉर्ड यूके की एलिजाबेथ एडिनी ने अपने नाम किया था. बच्चे का जन्म आईवीएफ तकनीक के जरिए ही कराया गया था. दरअसल यूके में 50 साल से अधिक उम्र वाली महिलाओं के लिए आइवीएफ की सुविधा नहीं थी, इसके लिए एलिजाबेथ को यूक्रेन जाना पड़ा था.

ये भी पढ़ें - सौ करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होने पर 'तिरंगामय' होंगे वृन्दावन के दो मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details