दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शर्मनाक! युवक ने पार की दरिंदगी की हद, 70 वर्षीय नानी के साथ किया दुष्कर्म

दुमका में रिश्ता शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी 70 वर्षीय नानी के साथ दुष्कर्म (70 year old grandmother raped) की वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात के बाद महिला को गंभीर स्थिति में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया है.

70 year old grandmother raped
70 year old grandmother raped

By

Published : Aug 4, 2022, 5:43 PM IST

दुमका:जिले टोंगरा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. एक युवक ने अपनी 70 वर्षीय नानी के साथ दुष्कर्म की वारदात (70 year old grandmother raped) को अंजाम दिया है. इस वारदात के बाद महिला की हालत गंभीर है और उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहशी नाती को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:Gangrape in Dumka: दो युवकों ने नाबालिग छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता अस्पताल में भर्ती

क्या है पूरा मामला:दुमका जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. एक 25 वर्षीय युवक ने रिश्तों को ताक पर रख कर अपनी 70 वर्षीया नानी के साथ दुष्कर्म की वारदात (70 year old grandmother raped) को अंजाम दिया है. दरअसल दुमका नगर थाना क्षेत्र में युवक साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. वह अपने नानी घर गया हुआ था वहां उसने नानी को अकेला देख उसके साथ घृणित घटना को अंजाम दिया. वृद्ध महिला का इलाज दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

क्या कहते हैं डीएसपी:इस पूरे मामले पर हमने दुमका के डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि युवक ने अपनी नानी के साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पीड़िता इलाज जारी है.

दुमका में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले महीने में गोपीकांदर थाना क्षेत्र की एक 12 वर्ष की सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला (Gangrape in Dumka) सामने आया थी. घटना 6 जुलाई की है. इस मामले के बाद पीड़िता को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details