बेतिया: बड़ी खबर बेतिया से आ रही है. जहां पाक से आतंकी संगठनों के एक गिरोह के सदस्य का तार पश्चिम चंपारण के शिकारपुर से जुड़ा हैं. ATS सूत्रों की मानें तो''यूपी में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से जिस कैनरा बैंक अकाउंट में 70 लाख रुपए की फंडिंग की गई है, उस बैंक एकाउंट को बिहार के पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर के रहने वाले इजहारुल हुसैन ऑपरेट कर रहा था. उस बैंक अकाउंट पर इजहारुल का मोबाइल नंबर भी मिला है.''
पाकिस्तान से फंडिंग का पर्दाफाश : उत्तर प्रदेश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से जिस कैनरा बैंक अकाउंट में 70 लाख रुपए की फंडिंग की गई है. उसका तार पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश गिरफ्तार 7 संदिग्ध आतंकियों से मिले इनपुट के आधार पर हुआ. इसी इनपुट के आधार पर एटीएस गाजियाबाद की टीम ने शिकारपुर पहुंचकर इज़हारुल से पूछताछ की थी, जिसमें अहम सुराग मिले हैं.
इजहारुल हुसैन की गिरफ्तारी पर क्या बोले बेतिया SP : इजहारुल हुसैन का आतंकी कनेक्शन सामने आने के बाद जिले की पुलिस एक्टिव हो गई है, हालांकि मामला पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है तो बेतिया पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. इजहारुल हुसैन की गिरफ्तारी पर नरकटियागंज एसडीपीओ प्रकाश सिंह ने बताया कि ''जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.'' वहीं बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि, ''इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहना ठीक नहीं है.''दूसरी तरफ इस मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि''जांच चल रही है. अभी इंतजार कीजिए.''