दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ई-संजीवनी पर 70 लाख परामर्श पूरे हुए : सरकार - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टेली-मेडिसिन सेवा ई-संजीवनी 70 लाख परामर्श पूरे कर एक और सफलता अर्जित कर चुकी है. शनिवार को यह जानकारी दी गई.

Sanjeevani
Sanjeevani

By

Published : Jul 3, 2021, 10:37 PM IST

नई दिल्ली :स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक बयान में शनिवार को कहा गया कि जून में इस मंच के जरिए लगभग 12.5 लाख रोगियों को परामर्श सेवा दी गई. जो कोविड-19 महामारी के बीच पिछले साल सेवा शुरू किए जाने के बाद से सर्वाधिक है. वर्तमान में ई-संजीवनी सेवा 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में जारी है.

बयान में कहा गया कि ई-संजीवनी परामर्श में सबसे आगे रहे दस राज्यों में आंध्र प्रदेश(16,32,377), तमिलनाडु (12,66,667), कर्नाटक (12,19,029), उत्तर प्रदेश (10,33,644), गुजरात (3,03,426), मध्य प्रदेश (2,82,012), महाराष्ट्र (2,25,138), बिहार (2,23,197), केरल (1,99,339) और उत्तराखंड (1,66,827) हैं.

यह भी पढ़ें-ठाणे में एक लड़की समेत तीन युवकों की भीड़ ने की पिटाई, वीडियो वायरल

इसमें कहा गया कि रक्षा मंत्रालय ने भी ई-संजीवनी पर राष्ट्रीय ओपीडी शुरू की है जिसमें 100 से अधिक वरिष्ठ डॉक्टर और विशेषज्ञ देशभर के रोगियों को परामर्श सेवा प्रदान करते हैं. बयान के अनुसार ई-संजीवनी पर 420 ओपीडी चलती हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details