देहरादून/ऋषिकेश : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. राष्ट्रपति कोविंद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहुंचे 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे हड़कंप मचा गया. एहतियातन कोविड पॉजिटिव पाए गए सभी पुलिकर्मियों को आइसोलेशन के लिए उन्हें उनके संबंधित जिलों में लौटा दिया गया है.
एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि परमार्थ निकेतन कार्यक्रम में ड्यूटी में तैनात 7 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. एसएसपी के मुताबिक पॉजिटिव निकले जवान गढ़वाल रेंज के हैं. ऐसे में सभी जवानों की जानकारी जुटाई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ड्यूटी पर तैनाती से पहले इनका कोविड टेस्ट किया गया था. जिसके बाद जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.