अमृतसर: पंजाब पुलिस के मशहूर 7.6 फीट लंबे पूर्व कांस्टेबल जगदीप सिंह उर्फ दीप सिंह को हेरोइन के साथ पकड़ा गया है. जगदीप सिंह की गिरफ्तारी तरनतारन से हुई है. जगदीप सिंह उर्फ दीप सिंह ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर कुछ समय पहले ही कांस्टेबल पद से इस्तीफा दे दिया था. 7.6 फीट लंबे होने के कारण उसने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी लोकप्रियता हासिल की है. वह अमेरिका गॉट टैलेंट में भी जा चुका है, जहां उसने गतका खेल का प्रदर्शन किया था.
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने जगदीप सिंह के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी कार पर पंजाब पुलिस का स्टीकर लगाकर रखता था. बता दें कि उसे कुछ समय बाद वापस अमेरिका जाना था, लेकिन उससे पहले ही वह हेरोइन के साथ पकड़ा गया है. दरअसल, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल को सीमा पार से 500 ग्राम हेरोइन की डिलीवरी की सूचना मिली थी.