दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jammu kashmir News : 7 ड्रग पेडलर्स प्रतिबंधित पदार्थों के साथ गिरफ्तार - 7 drug peddlers arrested

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने राज्य के कई जिलों में गश्त और तलाशी के दौरान काफी मात्रा में ड्रग्स और प्रतिबंधित पदार्थों को जब्त किया. इस दौरान 7 ड्रग पेडलर्स भी गिरफ्तार किये गये. जिनके ऊपर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Etv Bharat
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Mar 17, 2023, 6:52 AM IST

श्रीनगर :जम्मू और कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई की एक श्रृंखला में कुलगाम, बारामूला और अवंतीपोरा से 7 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पास से प्रतिबंधित ड्रग्स भी बरामद किया गया है. पुलिस ने कहा कि इसके अलावा उरी में एलओसी के पास एक गांव से करोड़ों की नशीली दवाइयां भी जब्त की गई हैं. जोनल पुलिस मुख्यालय श्रीनगर पुलिस से जारी एक बयान में कहा गया है कि बारामूला जिला पुलिस में आर्मी डैगर डिवीजन के साथ एलओसी के पास चुरंडा उरी गांव के सामान्य क्षेत्र में नियमित गश्त के दौरान एक संदिग्ध बैग मिला, जिसके बाद आसपास के इलाके की भी तलाशी ली गई. तलाशी में बीएसएफ के नार्को डॉग्स की भी मदद ली गई.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं हुई कम, केंद्र सरकार को उठाना चाहिए इसका फायदा: गुनाम नबी आजाद

तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध बैग में छिपाकर रखा गया करीब 1 किलो नशीली दवाई बरामद की गई. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर के युवाओं के बीच नशीली दवाओं की लत फैलाने के लिए पाकिस्तान स्थित संचालकों द्वारा जम्मू-कश्मीर के अंदर ड्रग्स भेजने की साजिश रचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि इसी तरह की एक अन्य कार्रवाआ में बारामूला की एक पुलिस पार्टी ने खानपोरा में स्थापित एक चेकपॉइंट पर एक वाहन को रोका.

पढ़ें : NIA Raids : एनआईए ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब में कई जगहों पर की छापेमारी

इस वाहन में दो लोग इरफान रसूल लोन निवासी क्रालपोरा, फतेहगढ़ और शीरी अहमद वानी अमीर निवासी झंडफरान शीरी सवार थे. पुलिस ने बताया कि इनके पास 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही उरी में पुलिस पार्टी ने नोखाजे खान अवान के एक घर में नशीले पदार्थों की जमाखोरी की एक विशेष सूचना के के बाद छापा मारा. पुलिस ने कहा कि तलाशी के दौरान खान के घर से 1.260 किलोग्राम चरस बरामद की गई. इस मामले में घर के मालिक को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें : Border situation in JK under control: जम्मू कश्मीर में सीमा पर हालात नियंत्रण में: बीएसएफ

गंटामुल्ला बारामूला में पुलिस ने मोहम्मद आमिर लोन पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. इस पर ड्रग पेडलर होने का आरोप है. पुलिस को तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 60 ग्राम चरस मिली है. पुलिस के बयान के मुताबिक, कुलगाम में NHW-44 पर अल-स्टॉप पर मोहम्मद अशरफ भट नाम के एक और ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 40 बोतल कोडीन फास्फेट बरामद हुई.

पढ़ें : TRF Terrorist Associate : जम्मू के बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार, AK-47 की 71 गोलियां बरामद

पुलिस के मुताबिक, ओरिल कुंड में गश्त के दौरान पुलिस ने बिलाल अहमद भट नाम के एक कुख्यात ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 218 ग्राम चरस बरामद की गई. अवंतीपोरा में भी पुलिस ने पदगामपोरा पुल के पास एक वाहन को रोका. जिसे अमीर जाबर लोन नाम का व्यक्ति चला रहा था. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि सभी नशा तस्करों को संबंधित पुलिस स्टेशनों में स्थानांतरित कर दिया गया है. संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज कर के आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें : Militants Arrested In Jammu-Kashmir: सुरक्षा बलों व पुलिस ने एक आतंकवादी सहयोगी को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details