कुरुक्षेत्र: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने का एलान किया है. सरकार ने कहा है कि 3 मई से राज्य में 7 दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है. वहीं ओडिशा सरकार ने भी राज्य में 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया है.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा में सात दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों से कोरोना की स्थिति को लेकर रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट के आधार पर हरियाणा में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है.
हरियाणा सरकार जल्द लगा सकती है लॉकडाउन
बता दें कि हरियाणा में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. शनिवार की बात की जाए, तो प्रदेश से 13,588 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 102516 हो गई है. हरियाणा में रिकॉर्ड 125 मरीजों की मौत भी हुई है.
बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार पहले ही हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लगा चुकी है. वहीं सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों वाले जिलों में हरियाणा सरकार वीकली लॉकडाउन लगा चुकी है. इसके बाद भी प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा. मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा गई हैं. सूबे के अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी हो गई है.
ये भी पढ़ें- बड़ा फैसला: हरियाणा के इन जिलों में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा