बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि पड़ोसी राज्य केरल से यहां आने वाले लोगों के लिए एक सप्ताह का संस्थानिक पृथकवास अनिवार्य होगा, भले ही उनका टीकाकरण हो चुका हो और उनके पास निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट हो.
यह कदम केरल से हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों पर भी लागू होगा और वे संस्थानिक पृथकवास के लिए तय होटलों में से, अपनी पसंद का होटल चुन सकते हैं.
संस्थानिक पृथकवास से गुजरने वाले इस तरह के यात्रियों की छठे दिन जांच की जाएगी और अगर सातवें दिन उनकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं होती है तो उन्हें जाने दिया जाएगा.