बांदाःजहां तरफ लोग रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं. वहीं बांदा जिले में एक हृदय विदारक घटना बुधवार को सामने आई है. नदी में कजली विसर्जन करने को गए 7 बच्चे नदी में डूब गए. जिसमें पांच बच्चों की मौत हो गई तो वहीं दो को ग्रामीणों ने बचा लिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेष निषाद भी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की.
एक बच्चे का शव शाम को मिला
पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकला गांव के गुरगवां मजरा के वाले बच्चे सुबह 9 बजे पुष्पेंद्र, राखी, सूर्यांश, अंजना, विवेक, पावनी व आकांक्षा रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर कजली विसर्जन करने के लिए गांव के किनारे केन नदी गए थे. कजली विसर्जन के दौरान यह लोग नदी में नहाने लगे और इसी दौरान यह सभी गहरे पानी में चले गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पावनी व आकांक्षा को तो बचा लिया. लेकिन पुष्पेंद्र (8), राखी (17), सूर्यांश (5), अंजना व विवेक को नहीं बचाया जा सका. घटना के बाद पुष्पेंद्र, राखी, सूर्यांश व अंजना शव को तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया. लेकिन विवेक का नदी में पता नहीं चल सका था. नदी में तलाश के दौरान शाम लगभग 5 बजे विवेक के शव को भी घटनास्थल से कुछ दूर बरामद कर लिया गया.