महेंद्रगढ़: वीरवार को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई. जिसमें हरियाणा की अटेली विधानसभा के रहने वाले फिल्म निर्माता मनीष सैनी की फिल्म गांधी एंड कंपनी को बेस्ट चिल्ड्रन फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है. मनीष सैनी के नाम ये दूसरा नेशनल अवॉर्ड है. मनीष सैनी भारतीय फिल्म निर्माता हैं, जो गुजराती भाषा की फिल्मों में काम करते हैं. हरियाणा के अटेली विधानसभा में उनका जन्म हुआ है.
ये भी पढ़ें- 69th National Film Awards: अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर तो आलिया-कृति चुनी गईं बेस्ट एक्ट्रेस, RRR का भी बजा डंका, देखें पूरी लिस्ट
हरियाणा के मुख्मयंत्री मनोहर लाल ने भी मनीष सैनी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. सीएमओ की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया कि 'हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अटेली (महेन्द्रगढ़) के निवासी फिल्म डायरेक्टर मनीष सैनी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड-2023 में “बेस्ट चिल्ड्रन फीचर फिल्म” के लिए अवार्ड जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।'
हरियाणा में हुआ मनीष का जन्म: मनीष सैनी का जन्म हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के अटेली विधानसभा में 3 मई को हुआ. मनीष सैनी के पिता बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने महेंद्रगढ़ जिले के आदर्श स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की. इसके बाद वो अहमदाबाद पहुंचे. यहां अहमदाबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. मनीष को बचपन से ही फिल्मों का बड़ा शौक रहा है.
मनीष को 2017 की फिल्म "ढ़" में निर्देशक के रूप में नाम कमाया. इसके उन्हें 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने इस फिल्म में लीड रोल किया था. ये फिल्म वायाकॉम 18 द्वारा रिलीज की गई थी. ये टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल किड्स का भी हिस्सा थी. उनकी दूसरी फिल्म गांधी एंड कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय गुजराती फिल्म महोत्सव 2022 (आईजीएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार जीता. ये फिल्म चेक गणराज्य में प्रदर्शित होने के लिए चुनी गई. आज मनीष सैनी की फिल्म गांधी एंड कंपनी ने बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड जीता है.
हमें पहले ही उम्मीद थी कि ये फिल्म जरूर कुछ नया करेगी, क्योंकि बच्चों के साथ फिल्म बनाना मुझे बहुत पसंद है, क्योंकि बच्चे भावनाओं के साथ फिल्म के अंदर जान डाल देते हैं. जिसके बाद हमारा इरादा और भी मजबूत हो जाता है कि जो हम कर रहे हैं. वो एक बड़े मुकाम को हासिल करेगा. मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मेरी फिल्म गांधी एंड कंपनी ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि अगर इंसान के इरादे नेक हो तो वो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता.- मनीष सैनी, फिल्म निर्माता
मनीष सैनी को मिली इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है. उनकी माता शकुंतला देवी ने बताया कि जब पहली बार दिल्ली में राष्ट्रपति अवॉर्ड मेरे बेटे को मिला था, तो मैं बहुत खुश हुई थी. आज दोबारा से मेरे बेटे ने मेरा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.