अलीगढ़ः ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि रिटायरमेंट के बाद वृद्ध होने पर पढ़ाई करने की इच्छा जागृत हो, लेकिन अलीगढ़ में रविवार को नीट की परीक्षा देने के लिए 69 साल के वृद्ध जब परीक्षा सेंटर पहुंचे तो लोग देखते ही रह गए. 69 साल की उम्र में भी मोहनलाल गोला का पढ़ने का जज्बा जारी है. गांधी पार्क थाना क्षेत्र के डोरी नगर कॉलोनी में रहने वाले मोहनलाल गोला रविवार को आयोजित हुई नीट देने के लिए रेडिएंट स्टार स्कूल पहुंचे.
स्कूल से बाहर निकलने पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बुढ़ापे में भी इंसान पढ़ाई कर सकता है. मोहनलाल गोला ने बताया कि एम.ए. के बाद ऑडिट अधिकारी बने थे. वहीं, रिटायरमेंट के बाद साइंस स्ट्रीम से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की. हालांकि मोहनलाल गोला अलीगढ़ के बहुत पिछड़े इलाके दादों के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने अपना मकान गांधी पार्क थाना क्षेत्र के डोरी नगर कॉलोनी में बनाया है. उन्होंने बताया कि नीट दी है. वहीं, अगस्त महीने में मोहनलाल 69 साल के पूरे हो जाएंगे. मोहनलाल के चार बच्चे हैं, जिसमें एक लड़का और तीन लड़की हैं. मोहनलाल बताते हैं कि बेटा नशेड़ी हो गया है.