कटक:ओडिशा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. कटक जिले के निशिंतकोहिली ब्लॉक के एक स्कूल के 69 छात्रों को एक ही तस्वीर वाला मैट्रिकुलेशन (10वीं) प्रमाणपत्र जारी कर दिया है. मैट्रिक प्रमाणपत्र पर कथित तौर पर एक अज्ञात छात्र की तस्वीरें है. ऐसा होने से छात्र चिंतित हैं. कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें 11वीं और प्रवेश प्रक्रिया में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अधिकारी गलत प्रमाणपत्र को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.
छात्रों ने पहले ही दी थी जानकारी:छात्रों ने सबसे पहले इस मामले को स्कूल अधिकारियों के ध्यान में तब लाया था जब उन्हें पहले समेटिव असेसमेंट के लिए प्रवेश पत्र मिला था लेकिन स्कूल अधिकारियों ने छात्रों को दूसरे समेटिव असेसमेंट में इसे सुधारने का आश्वासन दिया था. लेकिन दूसरे समेटिव असेसमेंट के एडमिट कार्ड में भी यही त्रुटि पाई गई. छात्रों ने बताया कि स्कूल अधिकारियों ने उन्हें प्रवेश पत्र पर अपनी तस्वीरें चिपकाने के लिए कहा और उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी. अब जब हम मैट्रिक का सर्टिफिकेट लेने गए तो हम सभी के सर्टिफिकेट में एक ही तस्वीर छपी है.