देहरादूनः भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में आगामी 10 दिसंबर 2022 को पासिंग आउट परेड होनी है. पीओपी के इस आयोजन से पहले आर्मी कैडेट कॉलेज (ACC) विंग से 69 कैडेट्स ग्रेजुएट होकर आईएमए की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं. इस दौरान ग्रेजुएट होने वाले 69 कैडेट्स को एकेडमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन में आयोजित 120वीं दीक्षांत समारोह में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की डिग्री प्रदान की गई.
एसीसी विंग से ग्रेजुएट होने वाले कैडेट्स को IMA के कमांडेंट ले. जनरल विजय मिश्रा ने ग्रेजुएट डिग्री प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. ग्रेजुएशन की उपाधि पाने वालों में 31 जेंटलमैन कैडेट्स को साइंस और 38 कैडेट्स आर्ट वर्ग के हैं. ऐसे में अब ACC से ग्रेजुएट होने वाले 69 कैडेट्स अगले 1 साल IMA की कठिन प्रशिक्षण पाने के बाद पास आउट होकर बतौर सेना में अधिकारी के रूप में शामिल होंगे.