कोलकाता: एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति चुनाव 2022 में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. चुनाव की पूर्व संध्या पर भाजपा ने अपने सभी विधायकों को न्यूटाउन के एक होटल में स्थानांतरित कर दिया. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्षी दोनों पार्टियों ने अपने सभी विधायकों को रविवार रात तक कोलकाता आने का आदेश दे दिया. तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी खुद राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए पूरे मामले की निगरानी के प्रभारी हैं.
साथ ही पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी और परिवहन मंत्री फिरहाद हाकिम सांसदों और विधायकों पर कड़ी नजर रख रहे हैं. दूसरी ओर, राज्य में विपक्षी दल के नेता सुवेंदु अधिकारी मोर्चा संभाल रहे हैं. इसी बीच रविवार को एक नया नजारा देखने को मिला. अभूतपूर्व रूप से राज्य के 69 भाजपा विधायकों को भगवा ब्रिगेड द्वारा राजारहाट के एक होटल में ले जाया गया. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए है कि पार्टी के सभी विधायक द्रौपदी मुर्मू को वोट दें. राजनीतिक हलकों का मानना है कि पश्चिम बंगाल की राजनीति में यह एक अभूतपूर्व घटना है.
पूर्व में पार्टी के विधायकों को राज्य में किसी खास होटल या रिजॉर्ट में बंद करने की ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी. हालांकि, अन्य राज्यों में खरीद-फरोख्त के आरोप लगते रहे हैं. इसके आधार पर भाजपा चुनाव से पहले अतिरिक्त सावधानी बरत रही है. क्या इसलिए कि बीजेपी अब अपने विधायकों पर भरोसा नहीं कर सकती? प्रश्न अनुत्तरित है. राजनीतिक गलियारों का मानना है कि भाजपा अब उन कुछ विधायकों के वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है जो विधानसभा चुनाव के बाद कई विधायकों के दलबदल के बाद भी उनके साथ हैं. और इसलिए यह कदम उठाया गया. वैसे दलबदलुओं को छोड़कर बीजेपी के पास फिलहाल 70 विधायकों का समर्थन है.