आगर मालवा :कोरोना के कहर के चलते हर कोई परेशान है, लेकिन आगर जिले से जो तस्वीर सामने आई है, वह बेहद भावुक करने वाली है, 130 किलोमीटर दूर एक बुजुर्ग की पत्नी का निधन हो जाता है, इसकी जानकारी मिलते ही बुजुर्ग सड़क पर जाकर साधन खोजता है. घंटों इंतजार के बाद जब उसे पत्नी के घर जाने का साधन नहीं मिलता है. तो वह अपनी साइकिल उठाकर निकल पड़ता है.
पत्नी की मौत के बाद 130 किमी साइकिल चलाकर पहुंचा घर
58 वर्षीय बुजुर्ग रविप्रसाद माली की पत्नी बबली अपने मायके गई थी. इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका निधन हो गया. पत्नी के निधन के बाद उसका पति रविप्रसाद साधन की तलाश में हाइवे पर पहुंचा, लेकिन कोई साधन नहीं मिला, इसके बाद बुजुर्ग ने अपनी साइकिल निकाली और 130 किलोमीटर का सफर तय कर पत्नी के मायके पहुंचा. बुजुर्ग को आगर पहुंचने में 14 घंटे लग गए.
पढे़ं-हाईकोर्ट का सवाल, ऐसे लोगों को टीका कैसे लगेगा जो ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर सकते
साइकिल से पहुंचकर अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की
कोरोना कर्फ्यू के चलते घर के लोगों ने जिले में ही अंतिम संस्कार का फैसला किया, बुजुर्ग को इस बात की सूचना दे दी गई कि कल उनका अंतिम संस्कार होना है. बुजुर्ग को कुछ समझ नहीं आया वह साइकिल से सफर तय कर सुबह करीब सात बजे अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में पहुंचा और रस्म पूरी की.