पटना : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द ( 67th BPSC Exam Cancelled ) कर दिया गया है. रविवार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. लेकिन इसी दौरान पेपर के लीक होने की सूचना मीडिया के जरिए प्रकाशित हो गई. थोड़ी ही देर में परीक्षा देकर बाहर आए अभ्यर्थियों ने ये कहकर हंगामा शुरू कर दिया कि लगभग एक घंटे पहले ही बीपीएससी का पेपर लीक हो चुका था. उनके बयानों के आधार पर आयोग ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की. टीम ने चंद ही घंटों में बता दिया कि परीक्षार्थियों का दावा सही है. कमेटी ने पेपर रद्द करने की अनुशंसा आयोग को दे दी. जिसे स्वीकार करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने पेपर को रद्द कर दिया. साथ ही डीजीपी से अनुरोध किया कि वायरल पेपर की जांच साइबर सेल करे.
इधर परीक्षा खत्म उधर पेपर रद्द: बता दें बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र कई सोशल मीडिया ग्रुप में रविवार को संपन्न हुई परीक्षा से कुछ मिनट पहले ही वायरल किए गए थे. वायरल प्रश्न पत्र को अभ्यर्थियों ने परीक्षा के बाद मूल प्रश्न पत्र से मिलान कराया. प्रश्न पत्र मेल खा रहे थे. राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने परीक्षा आरंभ होने से करीब 10 मिनट पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजे ई-मेल में वायरल प्रश्नपत्र की कॉपी देते हुए परीक्षा रद करने की मांग की थी. इस मामले में सीएम नीतीश ने अपनी तरफ से जांच करेन का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि हम अपने स्तर से पूछताछ करेंगे.