दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 66 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला - 66 senior officers transferred

जम्मू कश्मीर में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. जिसके तहत 66 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है. आदेश के तहत विभिन्न विभागों के निदेशकों का भी तबादला हुआ है. विस्तार से पढ़ें परी खबर...

जम्मू कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
जम्मू कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

By

Published : Apr 18, 2021, 6:10 PM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर में एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 66 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई. सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है. जिसके मुताबिक तबादला किये गये ज्यादातर अधिकारी कश्मीर प्रशासनिक सेवा (KAS) से हैं.

इसमें कहा गया है कि प्रशासन के हित में यह फैसला लिया गया है और यह तत्काल प्रभावी हो जाएगा.

आदेश के तहत विभिन्न विभागों के निदेशकों का भी तबादल किया गया है.

पढ़ेंःसेना के जवान ने सर्विस राइफल खुद काे मारी गाेली, मौत

63 KAS अधिकारियों में अब्दुल सलाम मीर प्रमुख हैं जो भेड़ पालन, कश्मीर के निदेशक के पद से हटाकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, कश्मीर के निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है. इसके साथ ही वे जम्मू कश्मीर के हज़ कमेटी के कार्यकारी अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार का दायित्व अगले आदेश तक जारी रखेंगे.

वहीं, बशीर अहमद खान भेड़ पालन, कश्मीर के नए निदेशक हैं जबकि मथोरा मासूम शहरी स्थानीय निकाय, कश्मीर के निदेशक का पद संभालेंगे. बागवानी विभाग, जम्मू के निदेशक किशोर सिंह चिब का तबादला ग्रामीण विकास, जम्मू के निदेशक सुदर्शन कुमार की जगह पर हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details