नई दिल्ली : केंद्र सरकार की जम्मू कश्मीर योजना के तहत केंद्रीय मंत्रियों को अपने-अपने विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा करने जाना होगा. अक्टूबर तक बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे होते रहेंगे.
सरकार की तरफ से अगस्त में ही केंद्रीय मंत्रियों के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर रोस्टर तैयार कर दिए गए और यह लक्ष्य रखा गया था कि अक्टूबर तक ज्यादा से ज्यादा मंत्रियों के दौरे करा लिए जाएंगे. सरकार की तरफ से फिलहाल 6 केंद्रीय मंत्रियों को जम्मू कश्मीर जाने का निर्देश दिया गया है.
अगर देखा जाए तो इस साल अक्टूबर तक 66 केंद्रीय मंत्रियों के दौरे का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल भी सरकार ने प्रयोग के तौर पर जनवरी महीने में 36 केंद्रीय मंत्रियों के एक ही महीने के दौरान दौरे करवाए थे. यह कार्यक्रम सरकार के आउटरीच परियोजना-2 के तहत तैयार किया गया है. एक हफ्ते के लिए 6 मंत्रियों के कार्यक्रम तैयार किए गए हैं.
आगामी 27-28 सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हाईवे निरीक्षण दौरा और शिलान्यास है. इस दौरान वे 3 नेशनल हाईवे का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा जोजिला टनल के निरीक्षण के लिए भी जाएंगे. नितिन गडकरी के अलावा मुख्तार अब्बास नकवी, अनुराग ठाकुर और गिरिराज सिंह सहित दो अन्य मंत्रियों के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं. अनुराग ठाकुर लद्दाख के दौरे पर हैं.
जम्मू कश्मीर को मुख्यधारा में लाने के लिए धारा 370 के हटने के बाद से ही लगातार भारत सरकार के मुख्य तौर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख को लेकर लगातार परियोजनाएं तैयार कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इस टेरिटरी से संबंधित सारे कार्यक्रम और सरकार की योजनाएं गृह मंत्री अमित शाह के निरीक्षण में ही तैयार की जा रही है.