दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई-गोवा क्रूज जहाज पर सवार 66 यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए - लग्जरी क्रूज जहाज कार्डेलिया

मुंबई-गोवा लग्जरी क्रूज जहाज कार्डेलिया (luxury cruise ship cardelia) में यात्रा करने वाले करीब 2,000 यात्रियों में से 66 यात्री कोरोना पॉजिटिव (66 corona positive on cardilia cruise) पाए गए हैं.

66 passengers on board the Mumbai-Goa cruise ship were found to be Kovid positive
मुंबई-गोवा क्रूज जहाज पर सवार 66 यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए

By

Published : Jan 4, 2022, 1:15 AM IST

पणजी: मुंबई-गोवा लग्जरी क्रूज जहाज कार्डेलिया (luxury cruise ship cardelia) में यात्रा करने वाले करीब 2,000 यात्रियों में से 66 यात्री कोरोना पॉजिटिव (66 corona positive on cardilia cruise) पाए गए हैं. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य भर में चार व्यक्तियों को ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है, जिससे तटीय राज्य में ओमीक्रोन मामलों की कुल संख्या पांच हो गई है.

राणे ने सोमवार को ट्वीट किया, 'कार्डेलिया क्रूज जहाज से परीक्षण किए गए 2000 नमूनों में से 66 यात्रियों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. संबंधित कलेक्टरों और एमपीटी (मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट) के कर्मचारियों को सूचित कर दिया गया है. सरकार यात्रियों के उतरने (जहाज से) पर चर्चा करने के लिए उचित उपाय करेगी.'

ये भी पढ़ें- टीकाकरण के पहले दिन देश में 40 लाख से अधिक किशोरों ने ली कोविड टीके की पहली खुराक

रविवार को गोवा के जल क्षेत्र या तट पर पहुंचने के बाद, जहाज को मोरमुगाओ बंदरगाह पर लंगर डालने की अनुमति नहीं दी गई थी, क्योंकि चालक दल का एक सदस्य पहले ही कोविड पॉजिटिव पाया जा चुका था. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कोविड निगेटिव यात्रियों को जल्द ही उतरने दिया जाएगा, जबकि बाकी को एक आइसोलेशन सुविधा में ले जाया जाएगा. राणे ने कहा, 'चार नए ओमीक्रोन पॉजिटिव व्यक्तियों में से एक राज्य के भीतर से है, जिसका कोई यात्रा इतिहास (ट्रैवल हिस्ट्री) नहीं है, यह दर्शाता है कि विशेषज्ञों द्वारा स्वदेशी प्रसार की और जांच की जाएगी.'

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details