पटना :बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 65वीं का फाइनल रिजल्ट (BPSC Result) जारी हो गया है. इस परीक्षा में कुल 422 छात्र पास हुए हैं, जिसमें गौरव सिंह (BPSC Topper Gaurav Singh) ने टॉप किया है. चंदन भारती को दूसरा स्थान (BPSC Second Topper Chandan Bharti) मिला है, वहीं तीसरे स्थान पर वरुण कुमार ने कब्जा जमाया है. टॉप टेन छात्रों में 2 छात्राओं ने भी जगह बनाई है.
65वीं BPSC में 14 विभागों में 423 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इस साल सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 110, बिहार शिक्षा सेवा के 72, डीएसपी के 62 पद हैं. जिनकी नियुक्ति को लेकर रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
दरअसल, प्रारंभिक परीक्षा के लिए 4 लाख 11 हजार 470 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था. 6 मार्च 2021 को प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आए थे. जिसके बाद 25 नवंबर से 28 नवंबर के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा में 6 हजार 517 अभ्यर्थी सफल हुए थे.