नई दिल्ली :भारत में कोरोना वैक्सीन के निर्माण को लेकर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. इसी सिलसिले में बुधवार को दुनिया के 64 देशों के राजदूत और राजनयिक हैदराबाद दौरे पर यहां पहुंचे. इन राजदूतों और राजनयिकों की बैठक शुरू हो गई है. बता दें, इस बैठक को भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्णा एला ने संबोधित किया.
विदेश मंत्रालय के साथ हैदराबाद आया विदेशी राजनयिकों का यह दल भारत-बायोटेक और बायोलॉजिकल-ई देसी कंपनियों का दौरा करेगा. सरकारी सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने पहले विदेश मंत्रालय ने 190 से ज्यादा राजनयिक मिशनों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों को कोविड-19 से संबंधित मुद्दों पर जानकारी दी थी.
बता दें, ये दोनों कंपनियां कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन निर्माण और उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं. भारत-बायोटेक ने जहां को-वैक्सीन नामक टीका विकसित किया है. वहीं, दूसरी तरफ बायोलॉजिकल-ई कंपनी के साथ अमेरिका के ओहायो स्टेट इनोवेशन फंड ने नई वैक्सीन तकनीक में साझेदारी बनाई है. विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि विदेश मंत्रालय की कोविड-19 ब्रीफिंग पहल के तहत भारत में विदेशी मिशनों के प्रमुखों को हैदराबाद ले जाया जा रहा है. उन्हें अन्य शहरों में भी ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत कोविड-19 महामारी से निपटने में वैश्विक प्रयासों में अहम योगदान दे रहा है.