जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह (Jammu and Kashmir Police chief Dilbag Singh) ने पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल के 637 जवानों के अलावा चार सिविल अधिकारियों को पिछले साल किए गए उनके सराहनीय और अनुकरणीय कार्यों के लिए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) प्रशंसा पदक और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया. डीजीपी सिंह ने विजेताओं को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे इसी जोश और उत्साह के साथ काम करना जारी रखेंगे.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सम्मानित किए गए 542 पुलिसकर्मियों में सात पुलिस अधीक्षक, 27 पुलिस उपाधीक्षक, 48 निरीक्षक और 26 विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं.
प्रवक्ता के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिरीक्षक मनविंदर सिंह भाटिया और उपमहानिरीक्षक मैथ्यू ए जॉन अर्धसैनिक बल के उन 42 कर्मियों में शामिल हैं, जिन्हें सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि जिन 10 सैन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया है, उनमें मेजर जनरल दीपक कुमार श्रीवास्तव, चार कर्नल और इतने ही मेजर शामिल हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक (जम्मू फ्रंटियर) डी के बूरा और महानिरीक्षक राजा बागु सिंह बीएसएफ के उन 19 कर्मियों में शामिल हैं, जिन्हें सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 12 और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पांच-पांच अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.