ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,290 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,56,267 हो गई है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले बुधवार को सामने आए हैं.
उन्होंने बताया कि वायरस से 21 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,620 हो गई. ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 1.86 प्रतिशत है.
पढ़ें-डरा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, इन राज्यों में लगा 'मिनी लॉकडाउन'
अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 3,02,521 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 84.91 प्रतिशत है. जिले में अभी 47,126 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 54,813 मामले सामने आए हैं और 1,247 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.