नई दिल्ली:भले ही 'द केरल स्टोरी' ने पूरे भारत में बड़े पैमाने पर विवाद खड़ा कर दिया, लेकिन सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 62 युवा 2014 से इस्लामिक आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गए.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए ईटीवी भारत को बताया कि आईएसआईएस से जुड़े 68 भारतीय विदेशों में बसे हैं. अधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण रूप से इन कुल पंजीकृत संख्या में से कम से कम 95 प्रतिशत दक्षिण भारतीय राज्यों से हैं.
अधिकारी ने कहा कि 'यह वह संख्या है जो जांच एजेंसियों द्वारा दर्ज की गई है. हालांकि कई मामले दर्ज नहीं होते ऐसे में यह संख्या और अधिक हो सकती है. भारत में सुरक्षा एजेंसियों ने लगातार निगरानी और सक्रिय दृष्टिकोण के कारण आईएसआईएस या उसके सहयोगियों के साथ संबंधों के लिए अब तक लगभग 300 लोगों को गिरफ्तार किया है.
हालांकि, 'द केरल स्टोरी' के निर्माता ने पहले दावा किया था कि केरल की 32,000 महिलाएं आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं, हालांकि फिल्म के यूट्यूब प्रचार में यह संख्या बदलकर 3 कर दी गई है. गलत तरीके से तथ्यों को पेश करने के लिए की गई कड़ी आलोचना के बाद परिवर्तन किए गए.
जब संपर्क किया गया तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संवाददाता को बताया कि ऑनलाइन कट्टरता ने ऐसी चीजें की हैं जहां भोले-भाले युवा आतंकवादी संगठनों में जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 'चाहे वह आईएसआईएस हो या अन्य आतंकवादी संगठन, युवाओं को ऑनलाइन भर्ती किया जाता है और बाद में उन्हें सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए विदेशों में विशेष रूप से अफगानिस्तान भेजा जाता है.'
एनआईए ने जांच के दौरान पाया है कि ट्विटर, फेसबुक, टेलीग्राम और यूट्यूब सहित विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइट्स के जरिए ऐसा किया जा रहा है. अधिकारी ने कहा, शुरुआत में आतंकी संगठन फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए युवाओं से जुड़ता है. एक बार जब युवा कट्टरपंथी बन जाते हैं, तो उन्हें टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क किया जाता है.'