जम्मू :जम्मू एवं कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को मंदिर निर्माण के लिए जमीन देने की सशर्त मंजूरी दी है. स्थानीय मजीन गांव में उन्हें 62.02 एकड़ जमीन आवंटित होगी. लेकिन शर्त रहेगी कि उस जमीन का उपयोग केवल उसी उद्देश्य से ही होगा.
उपराज्यपाल की अध्यक्षता वाली परिषद ने 40 वर्ष के पट्टे पर भूमि आवंटित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम यहां के श्रीनगर-पठानकोट राजमार्ग के पास सिधरा बाईपास पर मंदिर और इससे संबंधित अवसंरचना का निर्माण कर सकते हैं.
पढ़ेःजम्मू : पर्यटन को बढ़ाने के लिए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम करेगा मंदिर का निर्माण
राजस्व विभाग के प्रधान सचिव शालीन काबरा की ओर से इस बाबत आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया कि प्रतिवर्ष 10 रुपये प्रति कनाल के किराया भुगतान के हिसाब से भूमि आवंटन को मंजूरी दी गई. साथ ही शर्त रहेगी कि भूमि का उपयोग केवल उसी उद्देश्य के लिए किया जा सकेगा, जिसके लिए आवंटन किया गया है.