दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Nominations for Assembly Elections in Nagaland and Meghalaya : नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए 604 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे

मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होने हैं. मतदान से पहले अपनी दावेदारी पेश करने के लिए उम्मीदवारों ने पर्चे भरे. नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए 604 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं.

Nominations for Assembly Elections in Nagaland and Meghalaya
प्रतिकात्मक तस्वीर.

By

Published : Feb 8, 2023, 9:18 AM IST

शिलांग/ कोहिमा : मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए 37 महिलाओं समेत कुल 379 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए कुल 225 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इस तरह से नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए 604 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं. मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ.आर. खारकोंगोर ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंगलवार नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था.

पढ़ें : IAF aircraft departs for Syria: वायु सेना का हरक्यूलिस विमान दवाओं, राहत सामग्रियों के साथ सीरिया रवाना

खारकोंगोर ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों व अन्य दस्तावेजों की जांच की जाएगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 फरवरी है. मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा, उपमुख्यमंत्री प्रेस्टन टाइनसॉन्ग, स्पीकर मेतबाह लिंगदोह और विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित अधिकांश मौजूदा विधायकों ने फिर से चुनाव के लिए अपना नामांकनपत्र जमा किया. कोनराड के संगमा, जो सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, पश्चिम गारो हिल्स जिले में अपने पुराने दक्षिण तुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि एनपीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्यनसोंग पाइनुर्सला से चुनाव लड़ेंगे.

पढ़ें : WB division of state: पश्चिम बंगाल में टीएमसी राज्य के विभाजन को रोकने के लिए प्रस्ताव लाएगी

युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष मेटबाह ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स जिले के मैरांग निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा भी दो सीटों- क्रमश: ईस्ट गारो हिल्स और वेस्ट गारो हिल्स जिलों के सोंगसाक और टिक्रिकिला से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. मुकुल संगमा, जो 2018 के चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे, नवंबर 2021 में 11 कांग्रेस विधायकों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. भाजपा के दो मौजूदा विधायक - सनबोर शुल्लई (एक मंत्री भी) और ए.एल. हेक भी राज्य की राजधानी में क्रमश: दक्षिण शिलांग और पिनथोरुमखराह निर्वाचन क्षेत्रों से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के लोकसभा सदस्य और राज्य इकाई के प्रमुख विन्सेंट एच. पाला ने भी पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के सतंगा-साइपुंग निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

पढ़ें : Parents Of Student who Died In US Seek Help : अमेरिका में गोली लगने से मरे छात्र के माता-पिता ने शव वापस लाने में मदद मांगी

नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए 225 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे :नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए कुल 225 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को नामांकनपत्र व अन्य दस्तावेजों की जांच की जाएगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 फरवरी है.

मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता नेफिउ रियो ने कोहिमा जिले में उत्तरी अंगामी-द्वितीय सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है, साथ ही उपमुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता यंथुंगो पैटन ने भी तुई विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी जमा की है. पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीपीपी प्रत्याशी टी.आर. जेलियांग पेरेन निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अलोंटकी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान 27 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा, जबकि वोटों की गिनती दो मार्च को होगी.

पढ़ें : Saree-clad Women diving in river: बुजुर्ग महिलाओं ने साड़ी पहनकर नदी में लगाई छलांग, देखें वीडियो

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details