यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले के हाथी पुनर्वास केंद्र बन संतूर में रह रही मोती नामक हथिनी की मौत हो गई है. पुनर्वास केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक हथिनी की उम्र 60 साल हो चुकी थी. प्राथमिक दृष्टि में हथिनी की मौत का कारण अज्ञात बीमारी बताई जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद आधिकारिक तौर पर पता चल पायेगा कि मौत का असली कारण क्या है.
यमुनानगर में काफी बड़ा वन क्षेत्र है. छछरौली खंड में वन्य प्राणी क्षेत्र भी काफी बड़े एरिया में फैला है. यहां जंगल में कई तरह के जानवर हैं. साथ ही विलुप्त होती प्रजातियों के भी जानवर इस जंगल में पाए जाते हैं. महीने भर पहले जंगल में सैकड़ों साल बाद बंगाल टाइगर भी देखा गया था. लेकिन इस बार यहां से बुरी खबर सामने आई है. यमुनानगर बन संतूर हाथी पुनर्वास केंद्र की हथिनी मोती की मौत हो गई है. इस पुनर्वास केंद्र में अलग-अलग समय में दिल्ली और गुरुग्राम के आसपास से पकड़कर हाथियों को लाया गया था. जिसकी देखरेख वन्य प्राणी विभाग द्वारा की जाती है.
ये भी पढ़ें:नेशनल हाईवे पर गजराज की मस्ती, जाम हो गया नेशनल हाईवे