दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat Election : एक ही परिवार के 60 लोग पहुंचे वोट डालने - 60 लोग एक साथ वोट डालने पहुंचे

गुजरात में गुरुवार को पहले चरण के लिए मतदान हुआ. अमरेली में इस दौरान अनोखा नजारा दिखा जब एक ही परिवार के साठ लोग गाजे-बाजे के साथ वोट डालने पहुंचे (60 people of BJP leaders family cast their vote together). पढ़ें पूरी खबर.

60 people of BJP leaders family cast their vote
60 लोग एक साथ वोट डालने पहुंचे

By

Published : Dec 1, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 5:34 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात में अमरेली जिला भाजपा उपाध्यक्ष और उनके संयुक्त परिवार के 60 सदस्य वोट डालने के लिए जुलूस के रूप में मतदान केंद्र पहुंचे (60 people of BJP leaders family cast their vote together). भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश पंसुरिया ने मीडिया को बताया, हमारे परिवार में 60 सदस्य हैं और हमने सोचा कि अलग-अलग जाने के बजाय, हम एक साथ जाएंगे. हमने जाने के लिए एक ड्रेस कोड भी तय किया, जो राज्य के बाकी हिस्सों और मतदाताओं को एक संदेश पहुंचाएगा.

उनकी भतीजी निमिशाबेन ने कहा कि वह वडोदरा में पढ़ती थीं, लेकिन मतदान के लिए वह अमरेली के सावरकुंडला शहर आईं. वह पहली बार मतदान करेंगी और उनके तीन चचेरे भाई भी हैं. मतदान प्रक्रिया को लेकर सभी उत्साहित दिखे.

उन्होंने कहा, हमारे परिवार के सदस्य मतदान के साथ जश्न मनाना चाहते थे और इसलिए एक बैंड किराए पर लिया गया और परिवार ने घर से मतदान केंद्र तक मार्च किया.

पंसुरिया के संयुक्त परिवार के मुखिया बुजुर्ग माता-पिता हैं और उनके भाई व परिवार के अन्य सदस्य सूरत, वडोदरा व अन्य जगहों पर रहते हैं, लेकिन सभी सावरकुंडला में एकत्रित हुए और सामूहिक मतदान के लिए यह योजना बनाई. इस सीट पर कांग्रेस के मौजूदा विधायक प्रताप दुधात के खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार महेश काशवाला चुनाव लड़ रहे हैं.

पढ़ें- गुजरात चुनाव 2022: बीजेपी उम्मीदवार की कार पर हमला

Last Updated : Dec 1, 2022, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details