कोच्चि : केंद्र सरकार ने केरल उच्च न्यायालय (Kerala HC) को बताया कि यूक्रेन में फंसे करीब 20,000 भारतीयों में से 60 प्रतिशत ने यूक्रेन की सीमा पार कर ली है (60 pc of Indian nationals in Ukraine safely evacuated) . बाकी लोगों को भी सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया है कि 'ऑपरेशन गंगा' के तहत कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट के अलावा भारतीय वायुसेना की भी मदद ली जा रही है. रोमानिया, पोलैंड, हंगरी और यूक्रेन के अन्य पड़ोसी देशों में आए भारतीयों को निकालने के लिए भारतीय वायुसेना की फ्लाइट्स को भी ऑपरेशन में लगाया गया है.
युद्ध प्रभावित खारकीव में फंसे छात्रों के संबंध में सरकार ने कहा कि वहां की स्थिति अस्थिर थी. शहर में भारी गोलाबारी हो रही थी इसलिए, छात्रों को सलाह दी गई कि जहां कहीं भी हैं सुरक्षित रहें, जैसे ही स्थिति में सुधार होगा खारकीव में फंसे छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर उपयुक्त तरीके से निकाला जाएगा. कीव में हमारा मिशन अधिकांश छात्रों के संपर्क में है, हर संभव मदद की कोशिश की जा रही है.
केरल हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन और उसके दो सदस्यों की ओर से याचिका दाखिल की गई है, जिस पर सुनवाई चल रही थी. केरल हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के सदस्य की बेटी यूक्रेन में फंसी है. वहां फंसे मलयाली छात्रों की सुरक्षित और शीघ्र निकासी के लिए दायर याचिका के जवाब में सरकार की ओर से ये जानकारी दी गई है.