रामपुर में आजम खान के घर से निकली आयकर टीम. रामपुरः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान के घर पर आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई 60 घंटे चली. 13 सितंबर को सुबह 7:00 बजे शुरू हुई आईटी रेड 15 सितंबर की शाम को 7:00 बजे खत्म हुई. रेड खत्म होने के बाद आयकर विभाग के अधिकारी और अर्ध सैनिक बल आजम खान के घर से बाहर निकले और मीडिया से बचते नज़र आए.
आज़म खान ने अलविदा कहा- वहीं, सभी आयकर विभाग के अधिकारियों को बड़े ही प्यार के साथ मुस्कुराते हुए आज़म खान ने अलविदा कहा. मीडिया के किसी भी सवाल का आयकर विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी जवाब नही दिया. सभी अधिकारी आजम खान के घर से निकलकर गाड़ियों में सवार होकर रवाना हो गए. टीम को जाने के बाद आजम खान ने इस बात को स्वीकार किया है आयकर विभाग की घर पर रेड हुई थी.
आजम खान ने कहा कि आपकी जानकारी में है आयकर विभाग की रेड थी. तीन दिन में हमारे यहां आवास पर रहे, जो भी सवालात थे, जो भी तलाशी थी वह उन्होंने की. इसके बाद आजम खान किसी बात को लेकर नाराज हो गए और बिना कुछ बोले अपने घर के अंदर दाखिल हो गए.
भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने निशाना साधा- भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर कहा जैसी करनी वैसी भरनी, जिस हिसाब से उनके कर्म थे आज उनके कर्म की सजा उनको मिल रही है. उन्होंने बताया कि आज जो मुझे जानकारी मिली है कि आईटी की टीम जिला पंचायत और पीडब्ल्यूडी के ऑफिस भी गई थी, जिला पंचायत से जो जानकारी मिली है वह यह मिली है जौहर यूनिवर्सिटी में सिर्फ मेडिकल कॉलेज और एक जो एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक है सिर्फ उसका ही नक्शा पास है, बाकी वहां पर किसी तरह की कोई बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं है. पीडब्ल्यूडी के ऑफिस में भी आयकर विभाग की टीम गई थी वहां से भी काफी जानकारियां आज इकट्ठी की गई है.
ट्रस्ट पर मेहरबानी करने वाले बैंक अफसर निलंबित-समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के जौहर अली विश्वविद्यालय जौहर ट्रस्ट और रामपुर पब्लिक स्कूल को नियमों के विरुद्ध ब्याज के भुगतान के मामले में सहकारिता विभाग ने कार्रवाई की है. बैंक के स्तर पर आजम खान को लाभ पहुंचाने वाले बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है. शासन ने कोऑपरेटिव बैंक के सचिव और उपमहाप्रबंधक को निलंबित करते हुए उन्हें लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध किया.
दरअसल, जिला सहकारी बैंक रामपुर की बैंक शाखा में जौहर अली विश्वविद्यालय और जोहर ट्रस्ट के नाम से संचालित खातों को बचत खाता मानकर जुलाई 2022 में करीब 20 लाख रुपए ब्याज का भुगतान करने का मामला सामने आया था. इसके साथ ही जिला सहकारी बैंक की डिग्री कॉलेज ब्रांच ने आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल के नाम से संचालित खाते को भी बचत खाता मानकर करीब 3.50 लाख रुपए के ब्याज का भुगतान किया. इन तीनों ही खातों का संचालन मोहम्मद आजम खान के द्वारा किया जा रहा था. नियमों के अनुसार जिला कोऑपरेटिव बैंक तीनों ही संस्थाओं के खातों को बचत खाता नहीं मान सकती है और ना ही ब्याज का भुगतान किए जाने का नियम है. ऐसे में इस पूरे मामले की जानकारी जब शासन स्तर पर आई तो कोऑपरेटिव बैंक के सचिव उपेंद्र कुमार सारस्वत व जिला सहकारी बैंक रामपुर के उप महाप्रबंधक शकील अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही दोनों ही अधिकारियों को लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. कोऑपरेटिव बैंक के लखनऊ मुख्यालय में तैनात सदस्य सचिव आरके कुलश्रेष्ठ ने दोनों बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ेंः रामपुर में आजम खान के घर पर छापे के दूसरे दिन भी IT टीमें जांच में जुटीं, अपर आयकर निदेशक भी पहुंचे
ये भी पढ़ेंः आजम खान की बहन और वकील समेत कई करीबियों के ठिकानों पर IT की रेड, मिले अहम दस्तावेज
ये भी पढ़ेंः सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, गोल्ड के वैल्यूएशन के लिए लखनऊ से पहुंचे कारोबारी