दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेशः युद्धपोत कलिंग पर बनाया 60 बेड वाला कोविड केयर सेंटर शुरू - भीमुनिपटनम में 60 बेड का कोविड केयर सेंटर

COVID-19 की दूसरी लहर से भीमुनिपटनम निवासियों की सहायता के लिए भारतीय नौसेना ने पहल की है. अपनी पहल के तहत, INS Kalinga, भीमुनिपटनम में 60 बेड का कोविड केयर सेंटर खोला गया है.

आईएनएस कलिंग, भीमुनिपट्टनम
आईएनएस कलिंग, भीमुनिपट्टनम

By

Published : May 14, 2021, 4:15 PM IST

विशाखापत्तनमः COVID-19 की दूसरी लहर से भीमुनिपटनम निवासियों की सहायता के लिए भारतीय नौसेना ने पहल की है. युद्धपोत आईएनएस कलिंग भीमुनिपटनम में 60 बेड का कोविड केयर सेंटर खोला गया है.

आंध्र प्रदेश पर्यटन मंत्री मुत्तामसेट्टी श्रीनिवास राव ने इस केयर सेंटर को जनता के सुपुर्द किया.

आईएनएस कलिंग, भीमुनिपट्टनम

INS Kalinga के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में कोविड मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. कोविड केयर सेंटर का लाभ भीमुनिपटनम मंडल और आसपास के इलाकों के मरीज ले सकते हैं.

भारतीय नौसेना की ओर से प्रशासनिक, खाद्य संरक्षण सेवाएं और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

पढ़ेंःदेश में पिछले 24 घंटे में 3.43 लाख नए मामले, 4000 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से कोविड सेंटर में तीन डॉक्टर और 10 नर्सिंग कर्मचारी मौजूद रहेंगे. 60 में से 14 बेडों में ऑक्सीजन सिलेंडर भी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details