विशाखापत्तनमः COVID-19 की दूसरी लहर से भीमुनिपटनम निवासियों की सहायता के लिए भारतीय नौसेना ने पहल की है. युद्धपोत आईएनएस कलिंग भीमुनिपटनम में 60 बेड का कोविड केयर सेंटर खोला गया है.
आंध्र प्रदेश पर्यटन मंत्री मुत्तामसेट्टी श्रीनिवास राव ने इस केयर सेंटर को जनता के सुपुर्द किया.
INS Kalinga के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में कोविड मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. कोविड केयर सेंटर का लाभ भीमुनिपटनम मंडल और आसपास के इलाकों के मरीज ले सकते हैं.