दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खौफनाक! 6 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा - Crime In Purnea

बिहार के पूर्णिया में बच्चे की जघन्य हत्या (Child Murder In Purnia) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. धारदार हथियार से बच्चे की गला काटकर हत्या की गई है. बच्चे के शरीर से प्राइवेट पार्ट समेत अन्य दूसरे अंग भी काटे गए हैं. जघन्य वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

6 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या
6 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या

By

Published : Jul 12, 2022, 9:08 PM IST

पूर्णिया:बिहार (Bihar Crime News) के पूर्णिया में खौफनाक वारदात (Horrible incident in Purnia) सामने आई है. जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्चे की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. इतना ही नहीं हत्यारे ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट के साथ शरीर के कई अंग भी काट दिए. बच्चा बीते तीन दिनों से अपने घर से लापता था. मृत बच्चे का नाम गौरव कुमार था. कुछ वर्ष पूर्व बच्चे की मां की जलने से मौत हो गई थी. वहीं, बच्चे के पिता दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं.

ये भी पढे़ं-नालंदा में 9 महीने के दूधमुंहे बच्चे का खून, 8 महीने पहले हुई थी मां की हत्या


बच्चे की गला काटकर हत्या:घटना की जानकारी देते हुए मृत बच्चे के चाचा ज्ञान वर्धन ने बताया कि उनका भतीजा गौरव पिछले 3 दिनों से लापता था. काफी खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए परिवार के लोग गए. लेकिन थाने में पुलिस ने मामले को दर्ज नहीं किया और यह कह कर लोटा दिया की 24 घंटे के बाद मामला दर्ज होगा.

'बच्चा 9 बजे गायब हुआ. हम लोग उसे पूरी रात खोजे. बच्चा नहीं मिला तो हम लोग थाने गए. पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया और कहा कि आप लोग 24 घंटे खोजिए तब उसके बाद उसकी रिपोर्ट दर्ज करेंगे. हमने विरोध किया तो उसने फिर कहा कि हम लोग 24 घंटे से पहले कुछ नहीं कर सकते हैं. दो दिन खोजे तो बच्चे का शव घर के पीछे खाली पड़े घर में बरामद हुआ. उसकी लाश कंबल में लिपटी हुई थी. प्राइवेट पार्ट भी काटा गया था. मेरे बच्चे की बेरहमी से हत्या की गई थी.' - ज्ञानवर्धन कुमार, मृतक बच्चे के चाचा

तीन दिन से लापता था बच्चा: मृतक के चाचा ने बताया कि परिजन के द्वारा गांव के अगल-बगल इलाके में माइकिंग से गौरव के लापता होने की सूचना दिया गया. इसी दौरान घर के पीछे स्थित एक सुने मकान में एक बच्चा खेलते-खेलते गया. तभी घर के अंदर शव को देखकर बच्चा चिल्लाते हुए बाहर निकला और शोर मचाने लगा. बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घर के अंदर गए तो गौरव कुमार का शव पड़ा मिला.

हत्यारे ने प्राइवेट पार्ट भी काटे: गौरव के गला को धारदार हथियार से काटा गया था. शरीर के कई जगहों पर चोट के निशान पाएं गये हैं. वहीं, प्राइवेट पार्टी भी कटा हुआ है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गौरव अपने दादा और चाचा के पास रहता था. पुलिस मामले की जांच को लेकर परिजनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढे़ं-VIDEO: पहले पत्नी को मारी गोली.. अब बच्चे की हत्या की फिराक में था शख्स, लोगों ने पकड़कर की जमकर पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details