चंडीगढ़ : पंजाब के होशियारपुर के गढ़दीवाला में 300 फुट गहरे बोरवेल में गिरे छह साल के ऋतिक का रेस्क्यू कर उसे निकाल लिया गया था. बच्चे को बोरवेल से निकालने के बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल के डॉक्टर मनीष कुमार के मुताबिक जब बच्चे को अस्पताल लाया गया तो उसका शरीर अकड़ गया था, जिससे ऐसा लग रहा था कि करीब आधा घंटा पहले ही ऋतिक की मौत हो गई हो. ऋतिक को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन हम बच्चे की जान नहीं बचा सके. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच अनुसार दम घुटने से बच्चे की मौत हुई.
बता दें, रविवार सुबह गढ़दीवाला में छह वर्षीय ऋतिक बोरवेल में गिर गया था और वह 100 फीट नीच जाकर फंसा गया था. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. एनडीआरएफ और सेना के संयुक्त ऑपरेशन से करीब 7-8 घंटे बाद ऋतिक को रेस्क्यू किया गया.
इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब बच्चा खेत में खेल रहा था और इसी दौरान कुछ आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़ गए. इस पर वह भागते हुए बोरवेल शाफ्ट पर चढ़ गया. बोरवेल शाफ्ट जूट के बोरे से ढका हुआ था और लड़के का वजन नहीं झेल पाया, जिससे वह गड्ढे में गिर गया. यह लड़का प्रवासी मजदूरों के परिवार का है. अधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त समेत जिला प्रशासन के दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार बच्चा अपने माता-पिता के साथ खेत में था, जो वहां काम कर रहे थे. बच्चा खेत में खेल रहा था, तभी आवारा कुत्ते उसके पीछे दौड़ पड़े.