मेष राशि:आपके सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. भोजन में अनियमितता रहेगी. पानी वाली जगहों पर जाना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. आज भावनाओं का अतिरेक आपके मन को संवेदनशील बना देगा, इसलिए फ्रेंड्स और लव-पार्टनर की वाणी और व्यवहार से आपको बुरा महसूस होगा. मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए धार्मिक काम में मन लगाएं.
Ganesh Ji Katha : बुधवार के दिन जरूर सुनें गणेश जी की ये कहानी, मिलेगा आशीर्वाद
वृषभ राशि: फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ यात्रा का आयोजन होगा. आपको सभी कामों में सफलता मिलेगी. आप तन और मन से स्वस्थ और प्रफुल्लित रहेंगे. परिजनों के साथ घर के विषय में चर्चा करेंगे. भाग्यवृद्धि के योग हैं. स्वीटहार्ट का साथ मिलेगा. समाज में आपको सम्मान मिलेगा. विरोधियों को परास्त कर सकेंगे.
फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
मिथुन राशि:निर्धारित काम पूरे हो जाने से आप खुशी का अनुभव कर सकेंगे. कठिन काम भी आप सरलतापूर्वक पूरे कर सकेंगे. उनकी मदद मिलती रहेगी. आप मित्रों और स्वीटहार्ट से मिलकर खुशी प्राप्त कर सकेंगे. आपके परिवार में भी खुशी का वातावरण होगा. किसी नए काम की शुरुआत के लिए अभी इंतजार करें.
कर्क राशि:आज का दिन मित्रों और परिजनों के साथ आनंद में व्यतीत कर सकेंगे. उनसे मिलने वाले उपहार से आपको खुशी महसूस होगी. घूमने- फिरने के साथ ही स्वादिष्ट भोजन मिलने का योग है. कोई अच्छा समाचार प्राप्त कर सकेंगे. वित्तीय लाभ प्राप्त होगा. जीवनसाथी के साथ संबंध अधिक मजबूत बनेंगे. तन और मन में स्फूर्ति तथा ताजगी का अनुभव होगा.
सिंह राशि:आप मानसिक चिंता और बेचैनी महसूस करेंगे. वाणी पर लगाम नहीं होगी, तो फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मनमुटाव या संघर्ष हो सकता है. प्रेम की मात्रा अधिक रहेगी. किसी के साथ गलतफहमी होने से मतभेद हो सकता है. आप आज केवल अपने काम पर ध्यान दें. स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात हो सकती है.
Sun in Leo :छप्पर फाड़ सफलता मिलेगी इन 5 राशियों को, अपनी राशि में आकर सूर्य हुए महाबलवान
कन्या राशि:आपको महिला मित्रों से लाभ होगा. मित्रों और बुजुर्गों के कारण आपका समय खुशी से व्यतीत होगा. आप घूमने जाने के बारे में विचार कर सकते हैं. संतान और पत्नी से भी खुशी मिलेगी. आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. आज लव-लाइफ में सफलता आपके उत्साह को और बढ़ाएगी. संतान से अच्छे समाचार मिलेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मिल सकेंगे.