दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Accident in Karnataka: कर्नाटक में दो सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत, नौ घायल - निजी बस और एक कार की टक्कर

कर्नाटक के कोडागु और बेलगावी जिलों में शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में कुल 11 लोगों की मौत हो गई. कोडागु में एक दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और तुमकुरु जिले के सिरा में एक निजी बस और एक कार (एसयूवी) की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 9:47 PM IST

तुमकुरु: कर्नाटक में शुक्रवार को दो सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कोडागु जिले के सम्पाजे गेट पर एक कार की सरकारी बस से आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने से दो महिलाओं और तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि वे मांड्या जिले के मद्दुर से दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया जा रहे थे, तभी उनके वाहन को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बस ने टक्कर मार दी.

एक अन्य हादसे में, तुमकुरु जिले के सिरा में एक निजी बस और एक कार (एसयूवी) की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि वे बेंगलुरु के निवासी थे और चित्रदुर्ग के चल्लाकेरे जा रहे थे. उन्होंने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शव क्षत-विक्षत हो गये. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बेलगावी में एक अलग घटना: नहाने गए चार दोस्त घाटप्रभा नदी में डूब गए. बेलगावी जिले के गोकक तालुक के डूपडाल गांव के पास आज (शुक्रवार) को एक घटना हुई. मृतकों की पहचान संतोष बाबू इतागी (18), अजय बाबू जोरे (18), कृष्णा बाबू जोरे (22) और आनंद कोकरे (19) के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, चार मृतक युवक उत्तर कन्नड़ जिले के मुंडागोड तालुक के हिरिगेरे गांव के रहने वाले हैं. वे घाटप्रभा शहर के एक बार में काम कर रहे थे. वे नहाने के लिए नदी पर गए थे. शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. इस संबंध में घाटप्रभा थाने में मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:Karnataka Elections: जेडीएस ने 49 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

ABOUT THE AUTHOR

...view details