बाराबंकीः सिरौली गौसपुर तहसील में बने 100 बेड के हॉस्पिटल में 6 माह की बच्ची के लिए एक बेड तो मिलना दूर, डॉक्टर चेकअप तक करने नहीं आए. इलाज के अभाव के चलते मासूम ने पिता की गोद में दमतोड़ दिया. बेटी की मौत पर गमजदा पिता अस्पताल प्रशासन और सरकार को कोसता रहा और मां बच्ची के गुजर जाने के दुःख में बिलखती रही.
दिल को झकझोर देने वाला ये मामला सिरौली गौसपुर तहसील के ताशीपुर गांव का है. यहां रहने वाले संदीप शुक्ला की 6 माह की बेटी नित्या सोते वक्त तखत से गिरकर बेहोश हो गई थी.
संदीप उसे लेकर सिरौली गौसपुर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे. 2 घंटे तक बच्ची को गोद में लिए संदीप इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों से बेटी को देख लेने की गुहार लगाते रहे, लेकिन इंसानियत खो चुके अस्पताल के डॉक्टरों ने मासूम को देखना तक मुनासिब नहीं समझा. इलाज न मिलने पर बच्ची ने दमतोड़ दिया.