दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत और 21 अन्य घायल - यूपी में भीषण सड़क हादसा

मृतकों में 14 महीने का बच्चा, एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में लुधियाना से रायबरेली जा रही यात्रियों से भरी बुधवार सुबह एक बस डीसीएम से टकराने के बाद खाई में गिरी गई थी. (road accident in firozabad)

Etv Bharat
road accident in firozabad

By

Published : Dec 14, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Dec 14, 2022, 10:54 AM IST

फिरोजाबादःलुधियाना से रायबरेली जा रही यात्रियों से भरी बुधवार सुबह एक बस डीसीएम से टकराने के बाद खाई में गिरी गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए. हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन संख्या 61.200 किलोमीटर पर हुआ है. मौके पर पहुंची नगला खंगर थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बस में कुल 45 यात्री सवार थे.

जानकारी के अनुसार, घायलों को सैफई रेफर किया गया है. मृतकों में 14 महीने का बच्चा, एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं. लुधियाना से स्लीपर बस रायबरेली जा रही थी. बस में करीब 45 यात्री सवार थे. बुधवार तड़के चार बजे नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बस डीसीएम से टकरा गई. इसके बाद एक्सप्रेसवे से नीचे पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत (road accident in firozabad) हुई है.

इन लोगों की हुई मौत

  • रीना उम्र 22 वर्ष पत्नी सुनील निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जिला फतेहपुर.
  • अयांश उम्र 15 माह पुत्र सुनील
  • सन्तलाला उम्र 67 वर्ष निवासी पन्नोई जिला कौशाम्बी.
  • अन्य तीन व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

ये लोग हुए घायल-

  • बबलू पुत्र बिंदादीन निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव.
  • बालक पुत्र श्रीपाल निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव.
  • संतोष पुत्र श्री पाल निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव.
  • रामप्रसाद पुत्र शिव कुमार निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव.
  • संतोष पुत्र नन्हे निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव.
  • सुरजीत पुत्र रामचरण निवासी राजापुर कर्वी, जिला चित्रकूट.
  • ज्योति पत्नी अजयपाल निवासी किदवई नगर, जिला कानपुर.
  • अजय पुत्र मोहन लाल निवासी किदवई नगर, जिला कानपुर.
  • रेश्मा पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर.
  • कुमारी रोशनी पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर.
  • चंदा देवी पत्नी रामचरण निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर.
  • रामशरण पुत्र राजाराम निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर.
  • सुनील पुत्र गंगादीन निवासी कोसंबी थाना असोथर, जिला फतेहपुर .
  • कुमारी अनन्या पुत्री सुनील निवासी कोसंबी थाना असोथर, जिला फतेहपुर.
  • रामप्रवेश पुत्र राम प्रसाद निवासी इलाकुटबा थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली.
  • नीलम पत्नी बहादुर निवासी मोहनगंज थाना किदवई, जिला रायबरेली.
  • सोनू पुत्र सूरज लाल निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव.
  • राकेश पुत्र परमेश्वर निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव.
  • राहुल पुत्र सूरज लाल परसाखेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव.
  • किरण पत्नी पंकज परसाखेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव.
  • गणेश पुत्र जगन्नाथ निवासी बाज खेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव.
  • दीपू पुत्र राधेलाल निवासी शिवराज खेड़ा थाना मौरावा जिला उन्नाव.

पढ़ेंः कौशांबी में मालगाड़ी के डिब्बे का 2 पहिया पटरी से उतरा, रेल यातायात बाधित

Last Updated : Dec 14, 2022, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details