अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले में एक शेरनी के लोगों पर हमला करने की घटना सामने आई है. यहां के जाफराबाद में शेरनी ने हमला कर 6 लोगों को घायल कर दिया, जिसमें सागर रक्षक दल के दो व्यक्ति, दो वन विभागकर्मी और दो अन्य लोग घायल हुए हैं. इस घटना के बाद, क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं वन विभाग ने शेरनी को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जिसके अंतर्गत उन्होंने क्षेत्र में कई जगहों पर जाल बिछा रखा है.
गुजरात: शेरनी के हमले में 6 लोग घायल, वन विभाग ने जारी की चेतावनी - शेरनी के हमले में 6 घायल अमरेली
अमरेली जिले के जाफराबाद क्षेत्र में एक शेरनी ने हमला कर 6 लोगों को घायल कर दिया, जिसमें वन विभाग के दो कर्मी भी शामिल हैं. इसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में चेतावनी जारी कर लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
घायल लोगों को जाफराबाद अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. वहीं वन विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से कहा है कि बाबरकोट रोड पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाएं. वहीं विधायक अमरीश देरे ने लोगों से अपील की है कि जब तक शेरनी को पकड़ नहीं लिया जाता, तब तक खुले वाहनों से सफर न करें. इलाके में शेरनी को लेकर वन विभाग की गाड़ियों से स्पीकर लगाकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. दूसरी तरफ पुलिस ने भी बाबरकोट रोड पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.
यह भी पढ़ें-रिहायशी इलाके में बाघ ने कुत्ते पर किया हमला, देखिये वीडियो