नई दिल्ली : मोबाइल ग्राहकों को 5जी पेश किए जाने के शुरुआती चरण में 600 मेगाबिट प्रति सेकंड की गति मिलेगी. ऐसी उम्मीद है कि इसमें हैंडसेट यानी मोबाइल फोन ऐप तक पहुंचने और 'डाटा प्रोसेसिंग' में ठीक उसी तरह से काम करेगा, जैसा कि पेशेवर कंप्यूटर करते हैं. उद्योग विशेषज्ञों ने यह कहा है. रिलायंस जियो ने चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा ग्राहकों तथा भारती एयरटेल ने आठ शहरों दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर और सिलीगुड़ी में 5जी हैंडसेट वाले सभी ग्राहकों के लिए 5जी सेवाएं शुरू की हैं.
दोनों कंपनियों के ग्राहकों को 5जी सेवाएं प्राप्त करने के लिए मौजूदा सिम को बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रिलायंस जियो ने कहा है कि उसके ग्राहक 'बीटा परीक्षण' के तहत 5जी सेवाओं का लाभ तब तक लेते रहेंगे, जब तक कि किसी शहर का 'नेटवर्क कवरेज' उल्लेखनीय रूप से पूरा नहीं हो जाता. कंपनी ने एक गीगाबिट प्रति सेकंड (GBPS) तक की गति के साथ असीमित 5जी इंटरनेट की सुविधा देने की बात कही है.
हालांकि, क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि इस स्तर की गति मोबाइल स्टेशनों के बहुत करीब ही उपलब्ध होगी. एरिक्सन के नेटवर्क समाधान, रणनीतिक नेटवर्क विकास प्रमुख (दक्षिण पूर्व एशिया, ओशिआनिया और भारत) थियावसेंग एनजी ने कहा, '5जी के शुरू किए जाने चरण में 600 एमबीपीएस (मेगाबिट प्रति सेकंड) तक की गति मिलने की उम्मीद है. इसका कारण नेटवर्क पर 'कॉल' और 'डेटा' उपयोग कम होना है. हालांकि, पूरी तरह से लागू होने के बाद भी इसमें 200-300 एमबीपीएस की गति मिलेगी.'
इसका मतलब है कि 600 एमबपीपीएस की गति पर दो घंटे की करीब छह जीबी फाइल वाले 'हाई डेफिनेशन' सिनेमा को एक मिनट 25 सेकंड में डाउनलोड किया जा सकेगा. वहीं 4के सिनेमा (अल्ट्रा हाई डेफिनेशन यानी काफी उच्च गुणवत्ता वाला) को डाउनलोड करने में करीब तीन मिनट का समय लगेगा. 5जी हैंडसेट खरीदने वाले या 5जी-सक्षम हैंडसेट रखने वाले ग्राहकों को अपनी नेटवर्क सेटिंग में 5जी विकल्प दिखाई देगा और उन्हें सेवा का लाभ उठाने के लिए इसका चयन करना होगा.