दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

USA के एयरपोर्ट पर 5G का खतरा, इंडियन एयरलाइंस ने कैंसल की अमेरिका जाने वाली फ्लाइट

अमेरिकी एयरपोर्ट पर 5G इंटरनेट लागू होने का असर दिखने लगा है. इंडियन एयरलाइंस ने अमेरिका जाने वाली कई उड़ानों को कैंसल कर दिया है.

Air India curtails US operations over 5G issue
Air India curtails US operations over 5G issue

By

Published : Jan 19, 2022, 11:38 AM IST

नई दिल्ली :अमेरिका के एयरपोर्ट्स पर बुधवार से 5G इंटरनेट सेवा लागू हो रही है. 5G इंटरनेट से संभावित दिक्कतों के मद्देनजर कई एयरलाइंस ने अमेरिका जाने वाली अपनी उड़ान रोक दी है. इसका सीधा असर भारतीय उड़ानों पर भी पड़ रहा है. एयर इंडिया ने अमेरिका जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया है. एयर इंडिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है

एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका में 5जी के चलते वहां की सेवाओं में 19 जनवरी 2022 को बदलाव किया जाएगा, इसलिए दिल्ली-न्यूयॉर्क, दिल्ली-सेन फ्रांसिस्को, दिल्ली-शिकागो, मुंबई-न्यू जर्सी की फ्लाइट को रद्द किया गया है. दूसरे ट्वीट में एयर इंडिया ने बताया कि 19 जनवरी को दिल्ली से वाशिंगटन के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI103 अपने निर्धारित समय से ही रवाना होगी.

बता दें कि 5G को लेकर अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने पहले भी चेतावनी दी थी. उन्होंने आशंका जताई थी कि रनवे के आसपास 5G इंटरनेट सेवा के कारण हवाई जहाज के संवेदनशील उपकरणों अल्टीमीटर्स (altimeters) और लो विजिबिलिटी ऑपरेशन पर भी असर पड़ सकता है. विमान के इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम को लैंडिंग मोड में जाने से रुकावट भी पैदा हो सकती है. ऐसे हालत में फ्लाइट को ऑपरेट करना खतरनाक है.

अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयर लाइन्स, यूनाइटेड एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने पहले ही आगाह किया था कि जोखिम के देखते हुए बुधवार से 1,100 से अधिक उड़ानें रद्द हो सकती हैं. प्रमुख एयरलाइन कंपनियों का कहना है कि हवाई अड्डे के रनवे के लगभग 2 मील (3.2 किमी) के दायरे को 5G से मुक्त रखा जाए. एमीरेट्स, ऑल निपॉन एयरवेज, जापान एयरलाइंस समेत कई विदेशी एयरलाइंस कंपनियों ने अमेरिकी सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है, ताकि फ्लाइट की आवाजाही हो सुचारू हो सके.

पढ़ें: Corona In India : भारत में यात्रा प्रतिबंध को लेकर WHO ने कही यह बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details