दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी जून की शुरुआत में हो सकती है: अश्विनी वैष्णव - स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण क्या है

जून की शुरुआत में 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी हो सकती है. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इस संबंध में जानकारी दी है. मंत्री ने कहा कि डिजिटल संचार आयोग ट्राई की सिफारिशों पर विचार करेगा.

Ashwini Vaishnaw
अश्विनी वैष्णव

By

Published : Apr 28, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 3:44 PM IST

नई दिल्ली : दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि सरकार जून की शुरुआत में 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी कर सकती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूरसंचार विभाग अपेक्षित समय सीमा के अनुसार काम कर रहा है और स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण के संबंध में उद्योग की चिंताओं को हल करने की प्रक्रिया जारी है. स्पेक्ट्रम नीलामी के कार्यक्रम के बारे में पूछने पर वैष्णव ने कहा कि इसके जून की शुरुआत में होने की उम्मीद है.

दूरसंचार नियामक ट्राई ने 5जी सेवाओं को लागू करने के लिए एक बड़ी नीलामी योजना तैयार की है. वैष्णव ने कहा, 'हम नीलामी करने के लिए अपनी समयसीमा के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं.' मंत्री ने कहा कि डिजिटल संचार आयोग ट्राई की सिफारिशों पर विचार करेगा और स्पष्टीकरण के लिए उनसे संपर्क करेगा. ट्राई ने बीते दिनों 5जी सेवाओं को लेकर 30 साल से अधिक समय के लिए विभिन्न बैंड में 7.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के स्पेक्ट्रम नीलामी की सिफारिश की थी.

नियामक ने मोबाइल सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम बिक्री जिस कीमत पर करने की सिफारिश की है कि वह आरक्षित या आधार मूल्य से 39 प्रतिशत कम है. दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के संगठन भारतीय सेल्युलर ऑपरेटर संघ (सीओएआई) ने स्पेक्ट्रम कीमतों में कटौती के बारे में ट्राई की सिफारिशों पर गहरी निराशा जताते हुए कहा कि सुझाई गई कीमतें भी बहुत ज्यादा हैं.

पढ़ें- बीएसएनएल को 5जी नेटवर्क शुरू करने का काम सौंपा जाएगा : वैष्णव

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 28, 2022, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details