नई दिल्ली : केंद्रीय दूर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अक्टूबर 2022 तक भारत में 5जी मोबाइल सेवा की शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने इस बाबत कहा कि 12 अक्टूबर तक इस सर्विसेस को लॉन्च कर दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस सेवा को सबकी पहुंच के अधीन रखने का प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन सालों में देश के हर कोने में 5जी सेवा उपलब्ध हो जाएगी. वैष्णव ने कहा कि हमारी कोशिश इसे जल्द से जल्द रोल आउट करने की है. इसलिए इसकी तैयारियां की जा रहीं हैं. टेलिकॉम कंपनियां इस दिशा में तेजी से काम कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि इंस्टॉलेशन का काम जारी है.
दूरसंचार मंत्री ने कहा कि पहले कुछ ही शहरों में इसकी शुरुआत की जाएगी, उसके बाद इसे धीरे-धीरे देश के दूसरे हिस्सों में ले जाया जाएगा. जिन शहरों में 5जी सर्विस सबसे पहले शुरू हो रही है उनमें दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, बंगलुरू, चेन्नई, मुंबई और पुणे शामिल हैं. आपको बता दें कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग लेने वाली कंपनियों ने सरकार को भुगतान कर दिया है. सूचना के अनुसार रिलायंस जीयो ने 7864 करोड़ और एयरटेल ने 8312 करोड़ की अपनी-अपनी पहली किस्त दे दी है. सभी कंपनियों द्वारा 17876 करोड़ रुपये का पेमेंट होने के बाद स्पेक्ट्रम को अलॉट किया गया है. एयरटेल प्रमुख सुनील भारती मित्तल ने कहा कि सरकार को पेमेंट करने के कुछ ही घंटों के भीतर एयरटेल को स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया गया है. स्पेक्ट्रम के साथ ई-बैंड भी आवंटित कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा था कि अब 5G टेक्नोलॉजी का इंतजार खत्म होने वाला है और बहुत जल्द डिजिटल इंडिया का बेनेफिट हर गांव को मिलने वाला है. उन्होंने ये भी कहा था कि 5जी की सर्विस 4जी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा होंगी.
ये भी पढ़ें: निजी संपत्ति पर मोबाइल टावर लगाने के लिये अब प्राधिकरण से नहीं लेनी होगी अनुमति