दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी के थाने से शराब के 578 कार्टन गुम, हेड कांस्टेबल पर केस दर्ज - मुजफ्फरनगर थाने से शराब चोरी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के कैराना पुलिस थाने के गोदाम से शराब के 578 कार्टन गायब हो गए हैं. इस संबंध में एक महिला हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Muzaffarnagar police station wine
Muzaffarnagar police station wine

By

Published : Dec 4, 2021, 12:30 PM IST

मुजफ्फरनगर :उत्तर प्रदेश में एक पुलिस थाने के गोदाम से शराब गायब होने का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के कैराना पुलिस थाने के गोदाम से शराब के 578 कार्टन गायब हो गए हैं. इस संबंध में एक महिला हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हेड कांस्टेबल तारेश शर्मा पर आईपीसी की धारा 409 (लोक सेवक द्वारा विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया.

सीओ प्रदीप सिंह द्वारा की गई जांच में तारेश शर्मा को शराब के गायब होने के लिए जिम्मेदार पाया गया.

पुलिस ने विभिन्न स्थानों से यह शराब जब्त की थी और इसे थाने के गोदाम में रखा गया था. हेड कांस्टेबल के तबादला के बाद शराब के गायब होने का पता और नए पदाधिकारी को प्रभार सौंपने के दौरान शराब के 578 कार्टन गायब पाए गए.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में भारतीय एयरफोर्स के लड़ाकू विमान का पहिया चोरी

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details